उज्जैन से बनारस के बीच चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस के किराये सूची का किया निर्धारण

उज्जैन से  के बीच चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस के किराये की सूची आ गई है। वाराणसी से इंदौर के बीच ट्रेन का किराया 1951 रुपये होगा।

बनारस से इलाहाबाद तक 737 रुपये, लखनऊ(679 रु), कानपुर(980रु), बीना(1463रु), संत हिरदारामनगर(1599 रु), उज्जैन(1803 रु) और इंदौर तक 1951 रुपये होगा।

महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन के कोच भी उत्तर रेलवे के व्यासनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। सुरक्षा और सुविधाओं से लैस कोच में यात्रियों को उनके मंजिल की जानकारी अनाउसमेंट और एलईडी स्क्रीन के जरिए दी जावेगी। इसके लिए हर कोच में दो स्पीकर और एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। 


अधिकारियों के अनुसार 20 फरवरी को इस ट्रेन के संचालन को रेलवे बोर्ड हरी झंडी दे सकता है। तेजस की तर्ज पर चलने वाली इस ट्रेन में शुद्ध शाकाहारी भोजन यात्रियों को परोसा जाएगा 


कोच के प्रवेश द्वार पर आमने-सामने दो सीसीटीवी कैमरे हमेशा यात्रियों को सुरक्षा का एहसास कराएंगे। बाथरूम में भी नवजात बच्चों के लिए अलग से बेबी पॉट बनाएं गए है।