प्रमुख बातें
अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रहे विधायक मसूद
मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपकर एनपीआर खारिज करने की मांग करेंगे
कमलनाथ ने फैसला वापस नहीं लिया तो समूचे प्रदेश में आंदोलन करेंगे
भोपाल - मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) का गैजेटेड नोटिफिकेशन जारी होने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध शुरू कर दिया है आरिफ मसूद ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार से गैजेटेड नोटिफिकेशन को खारिज करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बड़े ही अफसोस की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी यह लागु किया जा रहा है अब हम इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे.
मसूद ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपकर इसे खारिज करने की मांग की जाएगी. मसूद ने यह भी कहा कि हर घर के बाहर यह स्लोगन लिखने की अपील की जाएगी कि हम कागज नहीं दिखाएगे मसूद ने यह भी कि हर घर के बाहर यह स्लोगन लिखने की अपील की जावेगी
आरिफ मसूद भोपाल की मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने सोमवार को धमकी दी कि अगर कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश कांग्रेस की सरकार राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) लागू करने का अपना फैसला वापस नहीं लेगी तो वे प्रदेश में अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
मध्यप्रदेश - भोपाल में CAB के विरोध में बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
आरिफ मसूद ने कहा कि ''केन्द्र सरकार द्वारा लागू किया गया एनपीआर अब मध्यप्रदेश के गजट में भी आ गया है. यह गलत काम हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एनपीआर का विरोध कर चुके हैं. इसलिए मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा इसे प्रदेश में लागू करना गलत है. मध्यप्रदेश सरकार के इस निर्णय का हम पुरजोर विरोध करते हैं. ''
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को पुनः दी चेतावनी- यदि वादे पूरे नहीं हुए तो प्रदर्शन करने में किंचित झिझकूंगा नहीं
मसूद ने कहा, ‘‘एनपीआर को मध्यप्रदेश में लागू नहीं किया जाए. इस पर मैं अन्य लोगों के साथ मिलकर कमलनाथ से बातचीत करूंगा. यदि उनका निर्णय संतोषजनक नहीं रहा तो मैं 24 से 30 फरवरी के बीच किसी भी एक दिन भोपाल में आंदोलन करूंगा. इसके बाद हम पूरे प्रदेश में इस मांग को लेकर आंदोलन करेंगे
मध्य प्रदेश - पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी के मामले में आया नया मोड़, सुरेंद्रनाथ सिंह ने कांग्रेस विधायक पर लगाया लव जिहाद का आरोप
कांग्रेस विधायक ने कहा कि हर 10 वर्ष में होने वाली उस जनगणना से हमें कोई एतराज नहीं है, जिसमें जनगणना वाले आते थे और घर में कितने लोग हैं पता करके चले जाते थे. लेकिन वर्तमान में मोदी सरकार जो एनपीआर लाई है, उसमें लोगों से उनके बाप एवं दादा के नाम सहित छह अन्य सूचनाएं मांगी जाएंगी. इस प्रकार की जनगणना नहीं की जानी चाहिए