मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के निवासी एवं स्थानीय आटो मोबाइल्स व्यापारी अमित कुमरावत विगत चार दिनों से अपने सपरिवार गायब है | उनकी खोजबीन के लिए पुलिस हाथ-पैर मार रही परंतु अभी तक कोई सुराग भी नहीं मिल पाया है | अमित कुमरावत का ऑटोमोबाइल का शो-रूम है | बताया जाता है कि अपनी साली की शादी में सम्मलित होने के बाद होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा से अमित सपरिवार कार में सवार होकर अपने घर महेश्वर के लिए रवाना हुए थे | लेकिन चार दिनों बाद भी घर नहीं पहुंचे | अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी | इसी बीच उनकी स्विफ्ट कार हरदा जिले के हंडिया में नर्मदा नदी के किनारे खड़ी मिल गई है | पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी संदिग्ध अवस्था में मिली है | पूछताछ में एक व्यक्ति ने बताया कि 17 फरवरी शाम कोई व्यक्ति कार को यहां खड़ी करके चला गया था | पुलिस ने मैकेनिक बुलवाकर गाड़ी खुलवाई जिसमें मोबाइल और कुछ सामान मिले है | परिजनों के मुताबिक अमित पिछले कई दिनों से कर्ज के कारण परेशान चल रहे थे |
अमित कुमरावत शादी समारोह में शिरकत करने के बाद 16 फरवरी को पत्नी सुरभि, बेटी पीहू (6) और 5 माह के बेटे विनायक के साथ अपनी कार से वापस घर लौट रहे थे | परिजनों के मुताबिक 16 फरवरी को दोपहर 2 बजे सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद से सपरिवार महेश्वर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन जब 2 दिन बाद भी वह महेश्वर नहीं पहुंचे , तो परिजनों ने उनके लापता होने की खबर पुलिस को दी | व्यापारी के परिवार सहित गायब होने का यह मामला 3 जिलों में विवेचना में लिया गया है | दरअसल होशंगाबाद जिले से अमित सपरिवार रवाना हुआ था, हरदा जिले में उसकी कार मिली है और खरगोन जिले का वह निवासी है पुलिस को इस घटना में क्षेत्र विस्तृत होने से मामले की विवेचना में दो चार होना पड़ रहा है