मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुराने रेलवे के प्लेफार्म 2/3 पर गुरुवार सुबह करीब 9बजे फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का एक हिस्सा ढह गया। जिसके कारण लगभग सात-आठ लोग घायल हुए हैं। घटना के समय स्टेशन पर काफी लोगों की भीड़ थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना पर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने कहा, 'फुटओवर ब्रिज का एक छोटा सा स्लैब ढह गया है। सात-आठ लोग घायल हुए हैं। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है और न ही कोई हताहत हुआ है। हम मामले की जांच करेंगे और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
सिद्दीकी ने बताया कि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस हादसे पर दुख: व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक फुटओवर ब्रिज के एक हिस्से के गिरने से हुआ हादसा बेहद दुःखद। हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना। प्रशासन को घायलों को दस दस हजार और अति गम्भीर रूप से घायलों को पचास हजार रुपए की घोषणा मुख्य मंत्री श्री कमलनाथ ने की है और समुचित इलाज और हरसंभव मदद के निर्देश।’