भोपाल- दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर तल्ख टिप्पणी करने वाले पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अब अपनी ही मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की बात कर रहे हैं। न्यूज के मुताबिक सिधिंया ने एक कार्यक्रम में अपनी पार्टी के घोषणापत्र को पवित्र पाठ बताया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि यदि घोषणापत्र को लागू नहीं किया गया तो वे सड़कों उतर आएंगे।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मैं आपको यह विश्वास दिलाना चाहता हू कि हमारे घोषणापत्र में आपकी मांगों को शामिल किया गया है और यह (घोषणापत्र) हमारा पवित्र पाठ है। धैर्य रखें, यदि घोषणापत्र में मौजूद आपकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो यह मत सोचना की आप अकेले हैं। मैं (ज्योतिरादित्य सिंधिया) आपके साथ सड़कों पर उतर जाऊंगा
कांग्रेस की हार पर जताई निराशा
इससे पहले मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार को निराशाजनक बताया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। अब देश बदल रहा है और हमें भी बदले हुए परिवेश में जाने की जरूरत है