कोरोना वायरस बहुत ही तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। तेजी से लोगों की बढ़ती जा रही मौतो की गिनती को देखते हुए आयुष मंत्रालय ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के तरीकों और उपायों पर चर्चा की। चर्चा के बाद कोरोना वायरस से लड़ने और लोगों को मौत के मुंह से बचाने को लेकर कई घरेलू नुख्से बताए गए
आर्युवेदिक नुस्खे।
वायरस से तभी बच सकता है, जब उसका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा। ऐसे में इस वायरस से बचने के लिए हल्की डाइट और लाइफस्टाइल को ही फॉलो करें। चाहे यह वायरस नार्मल फास्ट फूड में नहीं है मगर फिर भी फास्ट व जंक फूड का सेवन जितना हो सके कम से कम करे
- दिन में जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी का सेवन करें। हो सके तो पानी में अजवाइन डालकर नींबू और शहद मिलाकर उस चाय का सेवन करें।
- काली मिर्च, अदरक, तुलसी की पत्तियां और पुदीना इस वायरस में बेहद लाभदायक है।
-अणु तेल और शीशम के तेल की दो-दो बूंदे रोजाना सुबह नाक में डालने से भी यह वायरस आपको इफेक्ट नहीं करता।
सावधानियां
- अपना आस-पास हमेशा साफ-सुथरा रखें।
- जब कहीं बाहर जाकर घर वापिस आएं तो अच्छे से अपने हाथ साफ करें।
- आंख और मुंह पर कम से कम हाथ लगाएं।
- रोगी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
- खांसी और छींकते वक्त मुंह पर हाथ जरुर रखें, उसके बाद साबुन के साथ हाथ धोएं।
- जहां ज्यादा लोग इकट्ठे हों वहां घूमते वक्त मुंह पर मास्क पहनना मत भूलें।
- वायरस के लक्ष्ण दिखाई देने पर अस्पताल जाकर अपनी पूरी जांच जरुर कर
होम्योपैथिक दवाएं
कोरोना वायरस में या फिर इससे बचने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का भी सहारा लिया जा सकता है। अगर वायरस के कोई भी शुरुआती लक्ष्ण दिखाई दें तो तुरंत किसी अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर को भी दिखाया जा सकता है।