कमलनाथ सरकार अब " कलेक्टर " नाम बदलने की कवायद में


अब कमलनाथ सरकार " कलेक्टर " पदनाम का कर रही हैं नाम परिवर्तन, मध्य प्रदेश सरकार कलेक्टर पद का नाम बदलने को लेकर ठोस कदम उठाने की कवायद की जा रही है। सरकार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कलेक्टर शब्द अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है और इससे अंग्रेजियत की बू आती है। अंग्रेजों के समय जो राजस्व कैलकुुुुलेट  करते थे उन्हें कलेक्टर कहा जाता था। इसमें अब बदलाव की जरूरत महसूस होती है, कलेक्टर का नाम बदलने के लिए पांच अफसरों की एक कमेटी अपर मुख्य सचिव आईपीसी केसरी की अध्यक्षता में बनाई गई है।