बैंक में शख्स ने लहराया तमंचा, कैशियर की सूझ बूझ से भाग खड़ा हुआ लुटेरा-

खास बातें
बैंक कैशियर की समझदारी से टली लूट की वारदात
तमंचा लहराते हुए लूट के लिए बैंक पहुंचा था शख्स


बैंक कैशियर ने दबा दिया सायरन का स्विच



भोपाल -मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर ज़िले में स्थित सेंट्रल बैंक में लूट की एक वारदात बैंक कैशियर की समझदारी से बचा लिया और आरोपी भाग खड़ा हुआ. सोमवार दोपहर ढाई बजे एक युवक मुंह पर गमछा बांधे बैंक में घुसा और उसने बंदूक निकालकर बैंक में मौजूद लोगों को  डराना धमकना की कोशिश की. फिर वह कैश काउंटर पर पहुंचा और कैशियर को धमकाते हुए रुपये देने को कहा. बैंक कैशियर ने समझदारी दिखाते हुए तिजोरी के बगल में लगा सायरन का स्विच दबा दिया. सायरन की आवाज सुनते ही लुटेरा बैंक से भाग खड़ा हुआ. बैंक में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं है.