अशोकनगर पकड़ा गाड़ियों का जखीरा 18 लाख की 50 गाड़ियां बरामद

अशोक नगर में मुखबिर की सूचना पर एक अंतर राज्य दो पहिया वाहन चोरी के  गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत ने बताया कि यह अंतर राज्य दो पहिया वाहन चोरो का सरगना देवा बीना का रहने बाला है। विदिशा सागर शिवपुरी गुना आदि कई स्थानों से गाड़ी चुराकर अशोकनगर सहित अन्य जिलों मे बेचता था।


इस गिरोह में कुल 19  आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।  50 लाख रुपए की कुल 18 गाड़ियां  बरामद की गई हैं। देवा पर बीना में 10 प्रकरण पंजीबद्ध है। चोरी की सभी गाड़ियों के मालिक का पता लगा लिया गया है गाड़ी मालिकों को सूचित किया है